Latest Stories

मियां शेख चिल्ली चले जंगल में लकड़ीयां काटनें


मियां शेख चिल्ली चले जंगल में लकड़ीयां काटनें



मियां शेख चिल्ली को कौन नहीं जानता और बच्चे तू इन्हे बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. इनकी कहानियां न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़े लोगों के लिए भी रोचक और सदा ज्ञान देने वाली होती हैं.

एक बार मियां शेख चिल्ली अपने दोस्त के साथ जंगल में लकड़ियाँ कांटने गए। एक बड़ा सा पेड़ देख कर वह दोनों दोस्त उस पर लकड़ियाँ काटने के लिए चढ़ गए।

मियां शेख चिल्ली अब लकड़ियाँ काटते-काटते अपनी सोच के घोड़े डुडाने लगे, उन्होने सोचा कि मै इस जंगल से ढेर सारी लकड़ियाँ काटूँगा। उन लकड़ियों को बाज़ार में अच्छे दामों में बेचूंगा। इस तरह मुझे काफी धन-लाभ होगा।
ऐसा करते करते से थोड़े ही दिनों में मैं बहुत अमीर बन जाऊँगा और उसके बाद काफी सारे नौकर रख लूँगा जोकि मेरे लिए लकड़ियां काटेंगे. इसके बाद लकड़ियों की कुर्सी मेज बनाकर एक बड़ा धंदा शुरू करके बड़ा सेठ बन जाऊँगा.
थोड़े दिनों में बहुत सारा पैसा जमा हो जायेगा और नगर का राजा अपनी लड़की से मेरी शादी कर देगा.
शादी करने के बाद हम दोनों घूमने जायेंगे और एक सुन्दर से बगीचे में राजकुमारी अपने हाथ उसके हाथों में देने के लिए जैसे ही आगे बढ़ेगी वह बहुत खुश होगा और ऐसा सोचते सोचते शेख चिल्ली दाल पर बैठा बैठा ही हाथ आगे बढ़ने लगा औरनिचे गिरा धड़ाम से.

फिर किया था शेख चिल्ली लगा ज़ोर से चिल्लाने क्योंकि उसकी एक टांग टूट गयी थी और साथ ही उसके हसीं सपने भी.

इसीलिए कहते हैं की दिन में सपने नहीं देखने चाहिए और अपने काम पर दिन ध्यान चाहिए!


#Hindi stories #Hindi kahani #bedtime stories #Hindi stories for kids #bacchon ki kahaniyan #aapbeetikahaniyan

अगर आपको ये कहानी अच्छी लगी तो सब्सक्राइब जरूर करें

1 comment: